White किसी दिल में रहनेवाले से कोई ख़ुशी से दूर थोड़ी जाता है?? और उस से दूर रह कर ख़ुश भी कहाॅं रह पाता है?? लेकिन, वो दिल में रहने वाला शख़्स ही जब नज़र-अंदाज़ करने लग जाता है और अब हम ज़रूरी नहीं रहे उसके लिए जब वो ख़ुद ही ये महसूस कराता है तब मजबूर हो कर ही सही, कुछ वक़्त के लिए ही सही , दूर चले जाना ही फ़िर दिल को बेहतर लगता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #Dard #Dooriyan #nojotohindi #Quotes #4oct