Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसान दिवस कभी फुरसत मिले तो एक विचार करना वो व

किसान दिवस 

कभी फुरसत मिले तो एक विचार करना 
वो विचार किसी किसान के नाम करना 
अपने नजरिये से  किसानो का सम्मान करना 
नही चाह सम्मान का तो ना अपमान करना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

जिंदगी तो गुजर जयेगी युं ही 
पर एक सफर किसी गाव के नाम करना 
घुमना तेरा मकसद होगा
पर सर्द  खेतो मे किसान को देखकर 
कुछ तो विचार करना 
जो मिले किसान कुछ बात करना

हालत उनका हमे नही  दिख रहा 
जिंदगी पर उनके कुछ बात करना
हो लफ्ज  नही जवाब मे तो 
चुप ही रहना और फिर से विचार करना
देखकर उनको खेतो मे तुम ना पिघले 
तो खुद को ना इंसांन कहना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

ये शोहरत उनकी भी चाहत है 
खाने को देख उनको सलाम करना 
जो वो ना होते हम हम ना होते 
अनजान सी इस दुनिया मे 
ना राम होते ना ही खुदा होते
कभी सर झुका कर उनको प्रणाम करना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

✍️सुधांशु सिंह   23/12/2019 #किसान
#कविता 
#farmer #poem
#trending
किसान दिवस 

कभी फुरसत मिले तो एक विचार करना 
वो विचार किसी किसान के नाम करना 
अपने नजरिये से  किसानो का सम्मान करना 
नही चाह सम्मान का तो ना अपमान करना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

जिंदगी तो गुजर जयेगी युं ही 
पर एक सफर किसी गाव के नाम करना 
घुमना तेरा मकसद होगा
पर सर्द  खेतो मे किसान को देखकर 
कुछ तो विचार करना 
जो मिले किसान कुछ बात करना

हालत उनका हमे नही  दिख रहा 
जिंदगी पर उनके कुछ बात करना
हो लफ्ज  नही जवाब मे तो 
चुप ही रहना और फिर से विचार करना
देखकर उनको खेतो मे तुम ना पिघले 
तो खुद को ना इंसांन कहना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

ये शोहरत उनकी भी चाहत है 
खाने को देख उनको सलाम करना 
जो वो ना होते हम हम ना होते 
अनजान सी इस दुनिया मे 
ना राम होते ना ही खुदा होते
कभी सर झुका कर उनको प्रणाम करना 
जो मिले किसान तो कुछ बात करना

✍️सुधांशु सिंह   23/12/2019 #किसान
#कविता 
#farmer #poem
#trending
sudhansh2883

Wr.Sudhansh

New Creator