Nojoto: Largest Storytelling Platform

शादी करोगे या पहले कुंडली मिलवाओगे , सच-सच बताओ त

शादी करोगे या पहले कुंडली मिलवाओगे ,
 सच-सच बताओ तुम क्या-क्या दिखाओगे ।

वचन निभाओगे या वादे निभाओगे ,
सीधे-सीधे बताओ किस-किस को बुलाओगे। 

दहेज का रोना या चाहिए चांदी-सोना ,
अपने सारे पैंतरे बाद में आजमाओगे ।

  सच में अपना मानते हो या सिर्फ बेवकूफ बनाओगे ,
  बातों के मक्खन से तो नही काम चलाओगे ।

माॅ-बाप को समझोगे या हमको चाहोगे ,
 झगड़ा होने पर किसके साथ जाओगे ।

 हमराज बनोगे हमारे या चुगलीबाज बनोगे ,
रिश्तेदारो मे हमारी बेईज्जती करवाओगे ।

मेरे साथ रहोगे या अपनी मां का गुणगान गाओगे,
कौन-कौन से कामो में उनके ताने सुनाओगे ।

 हाथ में रकम दोगे या वेतन मुझसे छुपाओगे ,
कौन-कौन सी सम्पत्ति मुझे नही दिखाओगे ।

 मालूम मुझे भी है सवाल के जवाब में तुम उलझाओगे ,
पर देखना है मुझे तुम कितना सच बताओगे ।

- प्रभु किशोर शर्मा (शर्मा जी) #कुछसवाल
शादी करोगे या पहले कुंडली मिलवाओगे ,
 सच-सच बताओ तुम क्या-क्या दिखाओगे ।

वचन निभाओगे या वादे निभाओगे ,
सीधे-सीधे बताओ किस-किस को बुलाओगे। 

दहेज का रोना या चाहिए चांदी-सोना ,
अपने सारे पैंतरे बाद में आजमाओगे ।

  सच में अपना मानते हो या सिर्फ बेवकूफ बनाओगे ,
  बातों के मक्खन से तो नही काम चलाओगे ।

माॅ-बाप को समझोगे या हमको चाहोगे ,
 झगड़ा होने पर किसके साथ जाओगे ।

 हमराज बनोगे हमारे या चुगलीबाज बनोगे ,
रिश्तेदारो मे हमारी बेईज्जती करवाओगे ।

मेरे साथ रहोगे या अपनी मां का गुणगान गाओगे,
कौन-कौन से कामो में उनके ताने सुनाओगे ।

 हाथ में रकम दोगे या वेतन मुझसे छुपाओगे ,
कौन-कौन सी सम्पत्ति मुझे नही दिखाओगे ।

 मालूम मुझे भी है सवाल के जवाब में तुम उलझाओगे ,
पर देखना है मुझे तुम कितना सच बताओगे ।

- प्रभु किशोर शर्मा (शर्मा जी) #कुछसवाल