Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ।विद्यार्थी विचार। :::::::::::::::::::::::::

White ।विद्यार्थी विचार।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

दिल देखने जब दुनियां का विद्यार्थी चला तो
किसी का दिल नदिया , तालाब तो किसी का समंदर पाया ।
किसी का दिल कहीं खाली नहीं मिला
हर किसी का धड़कता दिल किसी न किसी के अंदर पाया।।

यहीं रिसर्च करने में सालों जनवरी से लगभग दिसंबर लगाया ।
कहीं जात धर्म तो कहीं पति पत्नि के टूटे रिश्तों का अन्तर ढाया।।
सब हैं मोहब्बत में लीन पर कहीं नफरतों का स्वयंवर दिखाया।।
जीवन को समझना आसान नहीं लगा न कोई सिकन्दर हों पाया।।

©Prakash Vidyarthi
  #love_shayari #thoughtsofheart