Nojoto: Largest Storytelling Platform

लहराए उन्मुक्त गगन में ,सबसे ऊँची इसकी शान , कभी झ

लहराए उन्मुक्त गगन में ,सबसे ऊँची इसकी शान ,
कभी झुके ना ये तिरंगा ,ये है भारत का अभिमान,

वीर शहीदों  ने लहू से अपने , सींची ये पावन धरती,
नही कभी कम होने पाए ,भारत माँ का स्वाभिमान ,

मर  जायेंगे  मिट जायेंगें , हर शत्रु  से  भिड़ जायेंगें,
आँच नहीं पर आने देंगें ,भारत  माँ है  अपनी आन।।

©poonam atrey
  #स्वतंत्रता_दिवस🇮🇳
pragyanshatrey9859

poonam atrey

Silver Star
Growing Creator

स्वतंत्रता_दिवस🇮🇳 #समाज

675 Views