Nojoto: Largest Storytelling Platform

पतंगे मेरी कभी वफादार दोस्त हुआ करती थीं डोरें दूस

पतंगे मेरी कभी वफादार दोस्त हुआ करती थीं
डोरें दूसरों की काटकर आसमान में किसी वेस्टर्न डैंसर की तरह तो कभी ब्रूस ली की तरह हवा में ही लाइट के मल्टिपल रिफलेक्शन के भांति ब्राउनियन मोशन करने लगती थी फिर अचानक कोई उसकी अपनी ही साथी डोर उसकी काटकर उसी तरह इठलाने लगती थी
और यह क्रिया आसमान में सूरज ढलने तक निरंतर चलती रहती थी
बेदम शायर आयुष कुमार गौतम की यादों के झरोंखों से पतंग का ब्राउनियन मोशन
पतंगे मेरी कभी वफादार दोस्त हुआ करती थीं
डोरें दूसरों की काटकर आसमान में किसी वेस्टर्न डैंसर की तरह तो कभी ब्रूस ली की तरह हवा में ही लाइट के मल्टिपल रिफलेक्शन के भांति ब्राउनियन मोशन करने लगती थी फिर अचानक कोई उसकी अपनी ही साथी डोर उसकी काटकर उसी तरह इठलाने लगती थी
और यह क्रिया आसमान में सूरज ढलने तक निरंतर चलती रहती थी
बेदम शायर आयुष कुमार गौतम की यादों के झरोंखों से पतंग का ब्राउनियन मोशन