Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है खिड़की पर दे

सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है
खिड़की पर दे कर के दस्तक थोड़ा सा मुस्काया है 

संग उसके नीलम आकाश ख़्वाब ख़्वाब सा चहक रहा 
तपी रूई की खूशबू से वो सिरहाने पर महक रहा 
आँखों ने भी नया नज़रिया मूँद के पलकें पाया है 
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है 

अंधेरे एक राज़ है गहरा जिसे रौशनी ढाँके है 
ज्ञान से जिनके पेट भरे है रूह में उनकी फाँकें हैं 
सागर है ये कितना गहरा कौन पता कर पाया है 
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है 

पीर पैगम्बर चले गए, और जाने कितने आएँगे 
वही सबक और वही बात वो फिर आकर दोहराएँगे
अना मील जब मिट्टी में तब ख़ुदी ख़ुदा का साया है 
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है 

मोह खुल्द का माया है, किसने उसको पाया है 
मर मर के जो जिया है उसका, मर कर जीना जाय है 
है खुली हथेली में जो तेरी वो तेरा सरमाया है 
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है 

फुलकारी @ उदासियाँ

©Mo k sh K an फुलकारी
#उदासियाँ_the_journey 
#Zen 
#mokshkan 
#moments_of_mindfullness
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है
खिड़की पर दे कर के दस्तक थोड़ा सा मुस्काया है 

संग उसके नीलम आकाश ख़्वाब ख़्वाब सा चहक रहा 
तपी रूई की खूशबू से वो सिरहाने पर महक रहा 
आँखों ने भी नया नज़रिया मूँद के पलकें पाया है 
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है 

अंधेरे एक राज़ है गहरा जिसे रौशनी ढाँके है 
ज्ञान से जिनके पेट भरे है रूह में उनकी फाँकें हैं 
सागर है ये कितना गहरा कौन पता कर पाया है 
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है 

पीर पैगम्बर चले गए, और जाने कितने आएँगे 
वही सबक और वही बात वो फिर आकर दोहराएँगे
अना मील जब मिट्टी में तब ख़ुदी ख़ुदा का साया है 
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है 

मोह खुल्द का माया है, किसने उसको पाया है 
मर मर के जो जिया है उसका, मर कर जीना जाय है 
है खुली हथेली में जो तेरी वो तेरा सरमाया है 
सूरज लेकर फुलकारी फिर नई धूप की आया है 

फुलकारी @ उदासियाँ

©Mo k sh K an फुलकारी
#उदासियाँ_the_journey 
#Zen 
#mokshkan 
#moments_of_mindfullness
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator