White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 12) " वनराज तुम समझते क्यों नहीं अभी तुम हम लोगों के साथ पूरी तरह से ढले नहीं हो। तुम्हें कुछ नहीं पता यहां के लोगों का और तुम हो कि बिना बताए ही चले जाते हो। तुम प्लीज़ कहीं बाहर जाया मत करो। " शाल्या डांटते हुए कहती है। " जानता हूं बाबा इस बार माफ़ कर दो आगे से शिकायत का मौका नहीं दूंगा। " वनराज अपने कान पकड़ कर कहता है। " अच्छा ठीक है दिखाओ मेरे लिए क्या लाए ? " शाल्या थैले खोलते हुए कहती है। ©Royal Anayel Queen #good_night 'लव स्टोरीज' लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी