Nojoto: Largest Storytelling Platform

हालातों से लड़ते लड़ते बहुत सबक सीखें है मैंने ज़ि

हालातों से लड़ते लड़ते
बहुत सबक सीखें है मैंने
ज़िन्दगी रोज़ एक इम्तिहान लेती है
हर इम्तिहान को अपने बलबूते पर
पार करती हूॅं मैं 
इतना कुछ सीख गई हूॅं के 
अपने बेरंग ज़िन्दगी में अकेलेपन और
सुकून के रंग भर रही हूॅं मैं
मतलबी दुनिया से दूर रहकर
ख़ुद को सवार रहीं हूॅं मैं

©kk_jazbaat
  #berang #hindipoetry 
#poem #Nojoto #lifepoetry #kavita