Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक प्रवाह(हद्रय/समुद्र) समस्त संसार की नदियों

    एक प्रवाह(हद्रय/समुद्र)

समस्त संसार की नदियों का‌ प्रवाह समुद्र की तरफ है।
  इसी प्रकार हमारा शरीर में भी रक्त वाहिकाओं का प्रवाह 
हृदय रुपी समुद्र की तरफ़ है। 
   इसी पर कहना चाहता-हूं कि -
भौतिक नदियों का दुषित   
 जल का मंज़र सबको नजर आ रहा है।
  हमारी शरीर रुपी पवित्र रक्त वाहिकाओं के 
नदियों को दुषित होने का प्रवाह किसी को नहीं है ।
अभी तक।
 अर्थात 
जो बहार है वो वह अन्दर भी है ।
 बहार वाले को देखने में कुछ पल लगता है।
 अन्दर वाले को देखने में सदियों भी बीत जाती है।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#sattingbaba 
#sanjana 
#New 
#Trending 
#Health 
#reading 
#rajeshkhanna  satting_baba Sanjana Tejaswi Patil Anjali saini Sm@rt Divi (Divya)  Mr Khan Sneha Goswami mr mishank पथिक pooja mourya  pooja mourya पथिक Gulshan_Dwivedi Gurwinder Gill Pankaj Kanwar  Tejaswi Patil Rj100Imran Khan-rajasthan VickyShing Mona Singh यूपी की आवाज आप तक