इतने करीब तो नहीं हुए क़भी
फिर भी तुमसे बढ़ती दूरियाँ डरा रही हैं
कहाँ हो किस हाल में हो कुछ ख़बर नही
क्यूँ आज ये रात मन बेचैन कर रही हैं
सुनो.....
ये बेचैनी तुमसे कुछ कह रही हैं
तुम्हारी अधूरी यादें सता रही हैं
क्यूँ खफ़ा हो सबसे तुम #TumhariYaadein#HeartfeltMessage