Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहां भी एक था राजा एक थी रानी पर ये कहानी ना थी द

यहां भी एक था राजा एक थी रानी 
पर ये कहानी ना थी दूसरो की तरह सुहानी
मिले तो थे, वो इस तरह जैसे हो कोई प्रेम कहानी
पर परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी जिसने बदल दी,
 पूरी ही कहानी 
उलझ गए रिश्ते कुछ इस कदर, की रिश्तों में रह गई थी
 बस खिचतानी
जाने रिश्तों में कैसी ये कड़वाहट थी आई, 
अब राजा रानी के रिश्तों में कैसी थी ये दूरी लाई
टकरारो में गुजरते थे अक्सर दिन और राते
अब कहा हो पाती थी वो प्यार भरी बाते
अगर कोई उनको समझाने भी थे आते,
वो अक्सर उनसे ही थे उलझ जाते
बस यूंही उलझ कर रह गई उनकी प्रेम कहानी 
एक था राजा एक थी रानी

©Priya's poetry life
  #WalkingInWoods #Life #Life_experience #Poetry #Quotes #story #Nojoto #nojotohindi #Stories #poem