Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये अफवाहें, जो रिश्ते तोड़ देती हैं बने बनाए संबंध

ये अफवाहें, जो रिश्ते तोड़ देती हैं
बने बनाए संबंधों से भी मुंह मोड़ देती हैं
इन्हें सीने से लगाकर रखोगे तो जलोगे उम्र भर
नजरअंदाज करोगे तो छोड़ देती है
कसक रह गई मन में तो थोड़ी बात करके देखो
बातों से भी काम ना बने, तो मुलाकात करके देखो 
यूं हार जाना तुम्हें अकेला कर देगा
तुम्हारे मन को बोझों से भर देगा
यह बोझ लेकर तुम चल नहीं पाओगे
ज़रा सा दूर जाओगे और गिर जाओगे
यह धीरे-धीरे सांसो को मरोड़ देती है
ये अफवाहें, जो रिश्ते तोड़ देती है

©ललेश अजनबी,,,
  #अफवाह