Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये इश्क मोहब्बत का सारा फितूर उतर गया है देख श्रद्

ये इश्क मोहब्बत का सारा फितूर उतर गया है
देख श्रद्धा के दिल से आफताब दगा कर गया है

ऐसी  मोहब्बत  किस  काम  की  भला  सोचो 
जहाँ खुद दिल भी अपने जमीर से मुकर गया है

किस भरोसे आखिर सब लुटा बैठती है लड़कियाँ  
बेटी के खून से पिता के पाप का घड़ा भर गया है

लोग कहते हैं अब तरक्की कर रहा है ज़माना 
लेकिन रफ्तार इतनी तेज़ है कि जज़्बात मर गया है 

 -राखी विश्वकर्मा

©Rakhi
  #hindinojoto #hindinama #Love #Newinkpoetry #pinterest #Aajtak #brokentrust