Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन ओ अनुरागी, तेरे दीवाने बहुत है। तेरे संग बिताए

सुन ओ अनुरागी,
तेरे दीवाने बहुत है।
तेरे संग बिताए 
हमारे पास 
अफसाने बहुत है ।
तुझे दिखता है या 
नही हम नही जानते 
पर देखती हूं लोगों के 
पास तुझे फसाने के 
फसाने बहुत हैं।
अहल- ए - ज़र्फ़ में 
आखिर क्या हर्फ लिखूं। 
कैसे बताऊं कि
तेरे लिए इस मन में
इज्ज़त और तुझे ख़ुश 
रखने की शिद्दत बहुत है। Inspiration of this quote....Prateek Arora an Amazing writer ...... and Fully solved, kind hearted person.... Thanks for being my friend yaara......keep smiling and stay blessed 🤗🤗
😊😊💜💜✨✨
सुन ओ अनुरागी,
तेरे दीवाने बहुत है।
तेरे संग बिताए 
हमारे पास 
अफसाने बहुत है ।
तुझे दिखता है या 
नही हम नही जानते 
पर देखती हूं लोगों के 
पास तुझे फसाने के 
फसाने बहुत हैं।
अहल- ए - ज़र्फ़ में 
आखिर क्या हर्फ लिखूं। 
कैसे बताऊं कि
तेरे लिए इस मन में
इज्ज़त और तुझे ख़ुश 
रखने की शिद्दत बहुत है। Inspiration of this quote....Prateek Arora an Amazing writer ...... and Fully solved, kind hearted person.... Thanks for being my friend yaara......keep smiling and stay blessed 🤗🤗
😊😊💜💜✨✨