Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हर रोज सुन के अनसुना हर रोज करते हैं, कुछ यू

White हर रोज सुन के अनसुना हर रोज करते हैं,
कुछ यूं सुनाई देती हैं वो अनकही बातें,

जिनका किसी सफर में कभी जिक्र भी ना हो,
कुछ ऐसे कही जाती हैं वो अनकही बातें,

जो राह चलते अजनबी से रोज होती हैं,
देती नहीं सुनाई पर वो अनकही बातें,

जो हर कोई करता है अपने आप से घंटों,
जाती नहीं बताई पर वो अनकही बातें,

जो हो कभी अकेले कहीं भीड़ में भी तुम,
खुद से खुद ही में होती हैं वो अनकही बातें,

जो हो कहीं मजबूर जहां तुम कह ना कुछ सको,
दिल में सुनाई देती हैं वो अनकही बातें,

जो हो कोई कवि और हो कलम ए हुनरमंद,
उनकी लिखाई होती हैं वो अनकही बातें,

©Pankaj Pahwa
  #अनकही_बातें