Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन ओस भरे पत्तों पर फिर, मोती की गागर भर जाये, ऐ च

इन ओस भरे पत्तों पर फिर, मोती की गागर भर जाये,
ऐ चाँद अकेला बैठा है, चल साथ हमारा बन जाये।
उन छोटे छोटे बच्चों को, जो सड़क किनारे सोते हैं,
सपनों की थपकी दे देना, थोड़ा प्यार अगर जो बढ़ जाये।

उन बिन माँबाप का बचपन जो, तकिए में छिपकर रोता हैं,
थोड़ी सी तसल्ली दे देना, अहसास जो उनका ठहर जाये।
उन बिन ब्याहे से सपनों को, भरपूर तसल्ली दे देना कि,
ठहर ज़रा कुछ समय अभी, विश्वास जो उनका बढ़ जाये।

दुनिया छोटी, सपने छोटे, विश्वास की चादर छोटी है,
हर तरफ यहाँ बस भीड़ बढ़ी, इक आस की चादर छोटी है,
हर तरफ यहाँ तेरा - मेरा, बस प्यार की चादर छोटी है।

ऐ चाँद ज़रा कुछ देर ठहर, और देख जहाँके रंग ज़रा,
कुछ देर उन्हें और सोने दे, सपनों का मरहम लगा ज़रा।

कुछ प्यारी प्यारी बातें कर, मुस्कान जो उनकी खिल जाये,
इन ओस भरे पत्तों पर फिर, मोती की गागर भर जाये,
ऐ चाँद थोड़ा सा और ठहर, खुशियों से सागर भर जाये।।

🍁🍁🍁

©Neel
  #मोती की गागर 🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator
streak icon1

#मोती की गागर 🍁 #कविता

2,517 Views