मुतरिब सुना ना कोई राग आज का दिल बड़ा "उदास" हैं झलका साकी मय बिना पैमाने के कुछ भूलने की आस हैं ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुतरिब" "mutrib" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गायक, रागी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है singer, minstrel. अब तक आप अपनी रचनाओं में गायक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुतरिब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- साक़ी शराब ला कि तबीअ'त उदास है मुतरिब रुबाब उठा कि तबीअ'त उदास है