Nojoto: Largest Storytelling Platform

रमदान आने वाला है। छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्क

रमदान आने वाला है।

 छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छलकने लगी है। 

घर के बडे़ अपने घर की साफ सफाई रंग रोगन करने लगे हैं। 

तान्या_आलिया ने अपनी जमा पैसो की गुल्लक फोर उसमे जमा पैसे गिनने लगे हैं

। उसे गुल्लक फोरते पैसे गिनते देख आहिल_साहिल भी अपनी मिट्टी की बनी गुल्लक ले आये और उसे फोर दी। 

वे दोनों भी अपनी गुल्लक में जमा किये पैसे गिनने लगें। 

इन चारों को देख साफिया, आफिया और काफिया कहाँ रुकने वाली थी।

 उन तीनो ने भी अपनी पैसो की गुल्लक फोर दी।

 अब सब बच्चे अपने पैसे गिन बाजार जाने को तैयार हैं। 

सभी को अपने नये कपड़े खरीदने है।

 साफिया, आफिया, और काफिया को उसके मामू ने बाजार से नये कपड़े खरीदने के लिए एक हजार रुपये दिये।

 उन तीनो को पैसे देता देख आहिल और साहिल भी पैसे मांगने लगें। 

फिर उन सभी बच्चो को भी एक एक हजार रुपये दिये। 

सभी बच्चे बहुत खुश हुवें । सभी एक साथ अपनी नानी _ दादी का हाथ पकड़ के बाजार की तरफ निकल पड़े़।
शेष :-

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #ramadan #Nojoto #nojoto🖋️🖋️ #nojoto❤ #Nojoto_Friends_2023 #Nojoto_Ramadan_Story #Nojoto_Ramadan_Story_2023 #Nojoto_Story_2023