Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक - शराब मुझको पिलाकर तुम, बहकाना चाहते हो --

शीर्षक - शराब मुझको पिलाकर तुम, बहकाना चाहते हो
-------------------------------------------------------
(शेर)- पिलाकर शराब मुझको तुम, अगर राज मालूम करते हो।
हाँ, मैं नशे में हूँ  मगर होश में हूँ मैं, तुम मुझको नहीं जानते हो।।
---------------------------------------------------
शराब मुझको पिलाकर तुम, बहकाना चाहते हो।
कोई करार मुझसे नशे में तुम, करवाना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर-------------------।।

यह तुम्हारा वहम है, मैं हूँ नशे में, नहीं है होश।
मुझसे नशे में कोई राज तुम, जानना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर-----------------।।

तुमको तो मालूम है कि, झूठ नहीं मैं कहता हूँ।
मेरी शराफत का फायदा तुम, उठाना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर-----------------।।

पूछते हो हाथ रखकर, अपनों से रिश्तों की बातें।
ऐसी महफ़िलों में मुझको तुम, मिटाना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर----------------।।

जानते हो मेरी कमजोरी, मैं बहुत हूँ जज्बाती।
अपने लिए मुझको हथियार, तुम बनाना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर----------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #पिलाकर मुझको शराब तुम, बहकाना चाहते हो
शीर्षक - शराब मुझको पिलाकर तुम, बहकाना चाहते हो
-------------------------------------------------------
(शेर)- पिलाकर शराब मुझको तुम, अगर राज मालूम करते हो।
हाँ, मैं नशे में हूँ  मगर होश में हूँ मैं, तुम मुझको नहीं जानते हो।।
---------------------------------------------------
शराब मुझको पिलाकर तुम, बहकाना चाहते हो।
कोई करार मुझसे नशे में तुम, करवाना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर-------------------।।

यह तुम्हारा वहम है, मैं हूँ नशे में, नहीं है होश।
मुझसे नशे में कोई राज तुम, जानना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर-----------------।।

तुमको तो मालूम है कि, झूठ नहीं मैं कहता हूँ।
मेरी शराफत का फायदा तुम, उठाना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर-----------------।।

पूछते हो हाथ रखकर, अपनों से रिश्तों की बातें।
ऐसी महफ़िलों में मुझको तुम, मिटाना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर----------------।।

जानते हो मेरी कमजोरी, मैं बहुत हूँ जज्बाती।
अपने लिए मुझको हथियार, तुम बनाना चाहते हो।।
शराब मुझको पिलाकर----------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #पिलाकर मुझको शराब तुम, बहकाना चाहते हो
gurudeenverma5793

Gurudeen Verma

New Creator
streak icon57