Nojoto: Largest Storytelling Platform

आँचल मेरी माँ का इतने रंगों भरा है हर माँ के आँचल

आँचल मेरी माँ का इतने रंगों भरा है
हर माँ के आँचल में सुरखुरु रहा है
किसी माँ ने बेटी को दी थपकी ज़रा सी
लगता है ये दुलार मुझको ही मिला है
रहन और कहन बेटी का किसी माँ ने कहा है
लगता है मान मेरी माँ का कुछ और बढ़ा है
जब माँ का नेहिल मौन बेटी को एकटक देखता है
लगता है उस दुनियाँ से इस दुनियाँ का मुसलसल राब्ता है
कहाँ से देखती है माँ, कब चहक उठती है
ठंडे चूल्हे से भी कभी सोंधी महक उठती है
खामोशी से माँ जाने क्या-क्या कहती है
और गुनती है मेरा मौन तुमको क्या पता है
 #toyou#yqlove#loveumummy#yqskies#yqquest#yqreflections
आँचल मेरी माँ का इतने रंगों भरा है
हर माँ के आँचल में सुरखुरु रहा है
किसी माँ ने बेटी को दी थपकी ज़रा सी
लगता है ये दुलार मुझको ही मिला है
रहन और कहन बेटी का किसी माँ ने कहा है
लगता है मान मेरी माँ का कुछ और बढ़ा है
जब माँ का नेहिल मौन बेटी को एकटक देखता है
लगता है उस दुनियाँ से इस दुनियाँ का मुसलसल राब्ता है
कहाँ से देखती है माँ, कब चहक उठती है
ठंडे चूल्हे से भी कभी सोंधी महक उठती है
खामोशी से माँ जाने क्या-क्या कहती है
और गुनती है मेरा मौन तुमको क्या पता है
 #toyou#yqlove#loveumummy#yqskies#yqquest#yqreflections