Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल की ख़बर नहीं पर मेरा आज ख़राब है, कहती नहीं मैं

कल की ख़बर नहीं पर मेरा आज ख़राब है,
कहती नहीं मैं कुछ पर मेरे अल्फाज़ ख़राब है।
अपनो को दर्द देने की आदत है मुझे,
न जाने कैसा मेरा ये मिजाज़ ख़राब है। 
तेरी बातें भी इस पर अब असर नहीं करती,
रहने दो अब इसका इलाज़ खराब है।
क्या बयां करे लोगों से बीते वक्त की बातें,
सुनने वाला भी कहता है मेरा राज ख़राब है।।

©homeopathicwrites
  own creation #homeopathicdoctor

own creation #homeopathicdoctor

102 Views