तुम हमारे हुए में तुम्हारा रहा .......... पास मेरे यूं तो सब कुछ है मगर बिन तेरे न मेरा गुजारा रहा..... उन से रोके न गए अपनी आंखो के मोती में भी इबादत का दरिया बहाता रहा..... फना होना है तेरी पनाह में मुझे ख्याल जहन में यही आता जाता रहा.... भूल जाता हूं में खुद को इतना भुलक्कड़ भी हूं पर तेरे साथ बिताया एक एक पल हमे याद आता रहा... निकला जनाजा मेरा जो उनकी गली से लोग बोले कमबख्त मरते दम तक आता जाता रहा... दगा मुझे मेरी सांसों ने दिया मरते दम तक में तो बस तुम्हारा रहा ... लोग ज़िंदा तो है पर खुश क्यू नही यही सोच के में कब्र से मुस्कुराता रहा.... अदब और सलीके का मिसाल है स्नेही जो इक तेरी नज़र में आवारा रहा.... ©Snehi Uks #रहा #uks #स्पेशल #काफिया #नोजोटो #