कभी उतार कभी चढ़ाव.... ना रहता इसमें कभी भी ठहराव जीते जाना है इसे हर हाल में.... चाहे जितने भी दे ये घाव कभी खत्म ना होने दो.... खुश रहने का चाव खुशी मिले चाहे ग़म इसमें.... जारी रहना चाहिए जीवन का बहाव 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 59 🎀 शीर्षक:- "" लहरों सी ज़िंदगी"" 🎀 शब्द सीमा नहीं है। 🎀 पोस्ट को highlight जरूर करें।