मैं सफ़र तो पूरा कर रहा हूँ
पर तेरा इन्तज़ार भी कर रहा हूँ
बैचेनी सी आती है मुझे बार - बार
क्यों फिर भी तेरी राह तक़ रहा हूँ
खेल के मेरी ख्वाहिशें से चली गई
फिर भी क्यों मेरे दिल में उतर गई
मैं लेकर नाम तेरा हँस क्यों रहा हूँ
गुनहगार मेरी जिंदगी की तू बन गई #Quotes#SAD#brokenheart#truelove#nojohindi#monukumarsahgal#nojotostreaks