Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीद, ही तो जीने का सहारा देती है उम्मीद, उसके ल

उम्मीद, ही तो जीने का सहारा देती है
उम्मीद, उसके लौट आने की
उम्मीद, उसके साथ निभाने की
उम्मीद, उसके कभी दूर ना जानें की
उम्मीद, कई फ़ैसले अपने आप से लेने की
उम्मीद, एक किसान को होता है
की अब की बारिश होगी
उम्मीद, एक विद्यार्थी को अब नहीं तो
अगली बार ही सही नौकरी मिलेगी
उम्मीद, मोहब्बत करने वालों की,
आज नहीं तो कल वह लौट आएगी।
उम्मीद, तेरे साथ हरदम निभाने की,
तू नहीं जानती तेरी आदत हो गई है मुझे।

©मुसाफिर
  #Ambitions