Nojoto: Largest Storytelling Platform

Jai Shri Ram हम उस कालखंड में हैं, जिसमें हमने कोर

Jai Shri Ram हम उस कालखंड में हैं, जिसमें हमने कोरोना जैसी महामारी का दंश झेला,केदारनाथ में प्रलय का विहंगम् तांडव देखा,भारत को विश्व गुरू के रूप में पुनः स्थापित होते देखने का गौरव हमें प्राप्त हो रहा है,निश्चित ही कोई परम शक्ति है जिसके नियंत्रण में सब समय चक्र निर्धारित है,और अब 482 वर्ष बाद श्री राम जी का अपने जन्मभूमि पर स्वागत भी देखने का परम सौभाग्य हमें मिल रहा है..प्रभू श्री राजा राम अयोध्या जी में पुनः ससम्मान विराजित होंगें निश्चित ही यह समय हमारे अनुभवों में सदा अतुल्यनीय व स्वर्णिम अवसर रहेगा...सनातन धर्म के सबसे प्रभावशाली नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी का समूचा जीवन ही एक आदर्श हैं... 
श्री राम जी का यथासंभव स्नेह हर्षित हृदय से स्वागत करें,क्योंकि इस क्षण की प्रतिक्षा में न जाने कितने ही अनगिनत सनातनी ने अपने प्राण तजे हैं.. 
अंत में बस एक ही नाम... 
ll रघुपति राघव राजा राम
  पतित पावन सीता राम ll

©Chanchal's poetry
  #ram
#rama
#rammandir
#ramtemple