Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस वक्त के आहट को पहचान तो ज़रा ज्यादा नहीं तो कुछ

इस वक्त के आहट को पहचान तो ज़रा
ज्यादा नहीं तो कुछ कुछ जान तो ज़रा
औरों को परखने की भूल करना ना कभी
ख़ुद को समझने की कभी ठान तो ज़रा
इस वक्त के आहट.....
जो अपना ना हुआ वो किसी और का होगा
सार गर्भित ये सत्य मेरी मान तो ज़रा
मंजिल तुम्हारे पास है तूं ढूंढता कहां
कुछ तो जगा ले दिल में अरमान तो ज़रा
इस वक्त के आहट......
अश्कों को साथ ले के सफ़र में न चला कर
लंका को फूकना तो बन हनुमान तो ज़रा
भगवान तेरे कान में आकर बतायेगा
"सूर्य" बोल दिल से जय श्री राम तो ज़रा
इस वक्त के आहट......

©R K Mishra " सूर्य "
  #आहट  Neel Rama Goswami Kirti Pandey Balwinder Pal Sethi Ji