नज़्र किया तुझको ए ख़ुदा अपनी पाक़ रूह का ख़ज़ाना बस करूं जन्मों तक तेरी इबादत यही 'इनायत नवाज़ना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नज़्र" "nazr" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अर्पित करना, भेंट करना, उपहार, चढ़ावा, अर्पण एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है offering, gift. अब तक आप अपनी रचनाओं में अर्पण शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू नज़्र बिकस का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- नज़्र माँगे जो गुलिस्ताँ से ख़ुदा-वन्द-ए-जहाँ साग़र-ए-मय में लिए ख़ून-ए-बहाराँ चलिए