Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत याद आती है तुम्हारी बहुत याद आती है.. किया कर

बहुत याद आती है तुम्हारी
बहुत याद आती है..
किया करु पता नही तुम्हे कैसे बताऊं 
तकलीफ दिन बर दिन बढ़ता ही जा रही है।
मैं चाहता हुई की ये तकलीफ कभी ना खत्म होने वाली तकलीफ बन जाए..!
मेरी गलती मुझे हर बार यही तकलीफ याद दिलाती रहे!!
दोष नहीं था मेरा कोय,बस गलती कर बैठा मैं,जल्दबाजी में उठाया कदम थे मेरे..
अब कोय रास्ता नजर ही नहीं आ रही है!किया करु मैं,कैसे तुमसे माफी मांगी जाय कुछ समझ नहीं आ रहा है..
@p

©BIJOY DAWN
  #सजा