Nojoto: Largest Storytelling Platform

जलियांवाला बाग जलियांवाला बाग में लगा इंकलाब का न

जलियांवाला बाग

जलियांवाला बाग में लगा इंकलाब का नारा था
जो शहीद हुआ वो हिंदुस्तानी खून हमारा था

वो खुशियों का मेला ही सबका काल हो गया
बच्चे बूढ़े औरत के खून से मिट्टी लाल हो गया

मुश्किल की ये घडी थी आयी देश में साहब
लोगों का तो बद् से बद्तर हाल हो गया

गांधी नेहरू और सब के सब सन्न हो गए
जलियांवाला बाग से भगत सिंह उत्पन्न हो गए

निहत्थे पर वार किया ब्रिटिश कुते कायर ने
1650 गोलियां चलाई जनरल डायर ने

6 हफ्ते के बच्चे को भी उसने मारा था
ऐसा करके उसने वीरों को ललकारा था

खून सनी मिट्टी पर गिरने वाला आंसूं खारा था
जो शहीद हुआ वो हिंदस्तानी खून हमारा था

मणि कान्त कौशल #NojotoQuote जलियांवाला बाग कविता
जलियांवाला बाग

जलियांवाला बाग में लगा इंकलाब का नारा था
जो शहीद हुआ वो हिंदुस्तानी खून हमारा था

वो खुशियों का मेला ही सबका काल हो गया
बच्चे बूढ़े औरत के खून से मिट्टी लाल हो गया

मुश्किल की ये घडी थी आयी देश में साहब
लोगों का तो बद् से बद्तर हाल हो गया

गांधी नेहरू और सब के सब सन्न हो गए
जलियांवाला बाग से भगत सिंह उत्पन्न हो गए

निहत्थे पर वार किया ब्रिटिश कुते कायर ने
1650 गोलियां चलाई जनरल डायर ने

6 हफ्ते के बच्चे को भी उसने मारा था
ऐसा करके उसने वीरों को ललकारा था

खून सनी मिट्टी पर गिरने वाला आंसूं खारा था
जो शहीद हुआ वो हिंदस्तानी खून हमारा था

मणि कान्त कौशल #NojotoQuote जलियांवाला बाग कविता
mani8797583294145

Mani

New Creator