Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले दुनिया बड़ी हुआ करती थी, परिवार बड़ा हुआ करते

पहले दुनिया बड़ी हुआ करती थी,
परिवार बड़ा हुआ करते थे,
दोस्त,नातेदार,सब मिल जुलकर हर सुख दुख में शामिल हुआ करते थे,
मिल जुल कर खाना,खुले आसमान के नीचे ठिकाना,
नानी नाना के घर की वो कहानी,
बूढ़े बुजुर्गो के संग बीती वो बढ़ती हुई जवानी,
फिर आया जमाना,जो सबकुछ गायब करके ही माना,
मोबाइल ने वो दिन पुराने छीने,
बात अब होने लगी लोगों से गिने चुने,
दिल में अब वो प्यार कहां रह गया,
स्वार्थ आडंबर से भरा संसार रह गया,
गुजरा जमाना जब भी अब है याद आता,
थोड़ा सा मन भावुक,व्यथित है हो जाता,
ना रह गए अब वो पुराने बुजुर्ग,
ना रह गया वो सच्चा प्यार,
दुनिया बढ़ चली है आगे,लोगों के हो गए छोटे छोटे संसार,
कहां मिलेगा अब वो बेशुमार प्यार,
सही ही कहा है किसी ने,
तरक्की के नाम पर,सब बंट गया बाजार,
माया,मोह,नफरत,ईर्ष्या में सारे रिश्ते हो गए तार तार©✓

©Neel Lokesh Mishra
  #Time #पहले #दुनिया #बड़ी #हुआ #करती #थी