White जो भी तुमको हो कहना अधरो को सिल कर बोलो तुम मै नैनो की बाते सुन लूंगा बस नैनो से बोलो तुम जो वो भी तुमसे हो न सके तो अश्क़ बहाते जाना तुम मै अश्कों को स्याही कर लूंगा उनसे शब्दों को गढ़ लूंगा मै मन की बाते पढ लूंगा हृदय की पीडा हर लूंगा अहसाह मोहताज नहीं है शब्दो के प्रेम की बाते अक्सर हो जाती है बिन लब्जो के ©shailesh pandit intijaar #love_shayari #shaileshpanditintijaar