White इश्क है तुमसे कितना बताऊ भी तो कैसे, दिल ए गम है कितना दिखाऊ भी तो कैसे, इबादत कितना करता हूँ खुदा से बतलाऊ भी तो कैसे, हम तुम्हारे लिए कितने बेचैन हैं ये समझाऊ भी तो कैसे, नैनों में कितना बसाया है तुम को अब दिखलाऊ भी तो कैसे, दिल में उम्मीद कितनी है तेरे आने की इस दिल को मनाऊ भी तो कैसे। ©Lokesh Sharma #Road #DilKaSukoon