White इंसान कितना आगे बड़ रहा हाँ ना दोस्तों कितनी तरक्की कर रहा, नए नए कीर्तिमान बना रहा हर field मे, मतलब कि भगवान बन रहा कोई ऐसी बात नहीं जो नहीं कर रहा अच्छा बुरा सब क़ाम धड़ले से चल रहा, कोई रोके तो जान से जाए इतना गुंडा राज भी साथ साथ चल रहा वो मोमिता case क्या हुआ उसका चली थी बुराई का पर्दा फ्राश करने क्या मिला उसे भयानक मौत और जिल्लत जो आत्मा को भी नंगा कर दे, किस बात पर अभिमान इंसान को अपने दिमाग पर या अपने गन्दे कर्मो पर जिसकी लिस्ट खत्म ही नहीं होती, चुप चाप बैठ तमाशा देखो इंसान की तरक्की का और आने वाला समय अच्छा बीते खेर मनाओ.... ©puja udeshi #engineers_day #Insaan