Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीद में जीवन की आस हमारी इच्छा और आकांक्षा सब

उम्मीद में जीवन की आस

हमारी इच्छा और आकांक्षा सब शामिल हैं । उम्मीद असल में जीवन को सहारा देने वाली और आगे बढ़ाने वाली अवस्था का नाम है । एक ऐसी अवस्था जो धुंद की तरह होती है उसमें कुछ साफ़ दिखाई नहीं देता लेकिन रौशनी का धोका रहता है । जिस तरह हाथ से सब कुछ निकल जाने के बाद भी एक उम्मीद हमें ज़िंदा रखती है ठीक उसी तरह प्रेमी के लिए भी उम्मीद किसी संपत्ति से कम नहीं । प्रेमी उम्मीद के सहारे ही ज़िंदा रहता है और तमाम दुखों के बावजूद उसे उम्मीद रहती है कि उसका प्रेम उसको मिल कर रहेगा ये मुश्किल वक़्तों में हौसला देने वाली शायरी भी है

©सरहिंद शिफाखाना (Dr.Zub@ir Ahm@d
  #Jack&Rose #ummeed #Anshuwriter #Nikhat #ruh #jadugar #sirhindshifakhana