Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो बूढ़ा पीपल.. वो बड़ा हरा भरा था, जब जवान था। मुझे

वो बूढ़ा पीपल..
वो बड़ा हरा भरा था, जब जवान था।
मुझे देखता, तो खिलखिला देता,
अपने हरे हरे पत्तों को हिला हिला कर दिन भर इशारे करता।
पर अब,
वो बूढ़ा हो गया, 
और उसके अपने ही पत्ते भी उसे छोड़कर चले गए हैं।
मैं उसे देखता तो हूँ,
पर वो कोई इशारा नही करता।
बस लाचार खड़ा रहता है।। 

वो बूढ़ा पीपल....
मुझे आभास कराता है,
मेरे कल की...
जब मैं भी बूढ़ा हो जाऊंगा,
पड़ा रहूँगा....लाचार सा...बूढ़े पीपल की तरह।।
                                     ©Nitin Kr Harit वो बूढ़ा पीपल
#Nkharit #Nojoto #NojotoHindi #life #quotes #Poetry #thoughts
वो बूढ़ा पीपल..
वो बड़ा हरा भरा था, जब जवान था।
मुझे देखता, तो खिलखिला देता,
अपने हरे हरे पत्तों को हिला हिला कर दिन भर इशारे करता।
पर अब,
वो बूढ़ा हो गया, 
और उसके अपने ही पत्ते भी उसे छोड़कर चले गए हैं।
मैं उसे देखता तो हूँ,
पर वो कोई इशारा नही करता।
बस लाचार खड़ा रहता है।। 

वो बूढ़ा पीपल....
मुझे आभास कराता है,
मेरे कल की...
जब मैं भी बूढ़ा हो जाऊंगा,
पड़ा रहूँगा....लाचार सा...बूढ़े पीपल की तरह।।
                                     ©Nitin Kr Harit वो बूढ़ा पीपल
#Nkharit #Nojoto #NojotoHindi #life #quotes #Poetry #thoughts