Nojoto: Largest Storytelling Platform

सत्य कौन दिखाएगा हर कोई धृतराष्ट्र है इस युग में

सत्य  कौन दिखाएगा 
हर कोई धृतराष्ट्र है इस युग में संजय कहा से आएगा
सब रहे है भटक यंहा, यंहा कौन राह दिखलाएगा 
झूठ का भार  भारी सत्य डामाडोल है 
हिंसा का है बोल बाला 
अहिंसा वादी यहां चोर है 
सब ठीक है, सब है अच्छा,सबका यंहा विकास हो रहा 
खूब तरकी में है लोग यहां ,सबको यही विश्वास हो रहा 
बच्चे को भूखा रोते देख, मां अंदर अंदर खुद को कोष रही
क्यों जन्म दिया इस नरक में मैं,मां पीड़ा से ये बोल रही 
ठंड में कुकड़ता जान कई ,नन्ही भी और जवान कई 
न सर पे छत, न तन पे चादर ,न इज्जत न आदर 
सत्य कहो क्या तुम यह सत्य दिखलाओगे 
झूठे हो तुम,तुम हो असुर 
यह सत्य नही झुठला पाओगे
यह सत्य नही झुठला पाओगे

©@DeepTalk सत्य कौन दिखलायेगा।
#सत्य
#पॉलिटिक्स
#नेताजी
#Distant
सत्य  कौन दिखाएगा 
हर कोई धृतराष्ट्र है इस युग में संजय कहा से आएगा
सब रहे है भटक यंहा, यंहा कौन राह दिखलाएगा 
झूठ का भार  भारी सत्य डामाडोल है 
हिंसा का है बोल बाला 
अहिंसा वादी यहां चोर है 
सब ठीक है, सब है अच्छा,सबका यंहा विकास हो रहा 
खूब तरकी में है लोग यहां ,सबको यही विश्वास हो रहा 
बच्चे को भूखा रोते देख, मां अंदर अंदर खुद को कोष रही
क्यों जन्म दिया इस नरक में मैं,मां पीड़ा से ये बोल रही 
ठंड में कुकड़ता जान कई ,नन्ही भी और जवान कई 
न सर पे छत, न तन पे चादर ,न इज्जत न आदर 
सत्य कहो क्या तुम यह सत्य दिखलाओगे 
झूठे हो तुम,तुम हो असुर 
यह सत्य नही झुठला पाओगे
यह सत्य नही झुठला पाओगे

©@DeepTalk सत्य कौन दिखलायेगा।
#सत्य
#पॉलिटिक्स
#नेताजी
#Distant
deepaksakat0304

@DeepTalk

Silver Star
New Creator