सत्य कौन दिखाएगा हर कोई धृतराष्ट्र है इस युग में संजय कहा से आएगा सब रहे है भटक यंहा, यंहा कौन राह दिखलाएगा झूठ का भार भारी सत्य डामाडोल है हिंसा का है बोल बाला अहिंसा वादी यहां चोर है सब ठीक है, सब है अच्छा,सबका यंहा विकास हो रहा खूब तरकी में है लोग यहां ,सबको यही विश्वास हो रहा बच्चे को भूखा रोते देख, मां अंदर अंदर खुद को कोष रही क्यों जन्म दिया इस नरक में मैं,मां पीड़ा से ये बोल रही ठंड में कुकड़ता जान कई ,नन्ही भी और जवान कई न सर पे छत, न तन पे चादर ,न इज्जत न आदर सत्य कहो क्या तुम यह सत्य दिखलाओगे झूठे हो तुम,तुम हो असुर यह सत्य नही झुठला पाओगे यह सत्य नही झुठला पाओगे ©@DeepTalk सत्य कौन दिखलायेगा। #सत्य #पॉलिटिक्स #नेताजी #Distant