अगर मैं मंच के संचालक होती तो सबसे पहले जितने भी फॉलोअर्स मेरे साथ जुड़े है उन सब को शुकराना करती और साथ-साथ में उनको प्रोत्साहन देती ताकि वह मेरे मंच के साथ लम्बे समय तक जुड़े रहे। मंच संचालन का सबसे बड़ा कर्तव्य यह है कि मंच की मान मर्यादा का ध्यान रखते हुए एवं वह अपने फॉलोअर्स को खुश रखें और उनकी भावनाओं का ध्यान रखें । जो प्रतियोगिता जिस दिन दी गई है उसका परिणाम उसी दिन घोषित करती और भाग लेने वाले सभी लेखक लेखिकाओं का हौसला और मान बढ़ाती। प्रतियोगिता की एक deadline रखती और Sharp deadline समाप्त होने पर, comment section बंद कर देती। ताकि हर कोई समयसीमा अनुसार ही लिखे। अगर मैं मंच के संचालक होती तो प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया अपने फॉलोअर्स के लिए लाती है ताकि उनकी जिज्ञासा बनी रहती। कुछ विशेष और विशिष्ट प्रतियोगिता क्रांति अपने फॉलोअर्स के टेस्ट को समझने की कोशिश करती और उनके अनुसार ही प्रतियोगिता रखती। प्रतिदिन उनको अपने साथ जोड़े रखती और सप्ताह के अंत में सारे फॉलोअर्स की समीक्षा अनुसार उनकी कमियां उनकी अच्छाइयां बताती और उनको एक मांग पत्र भी देती। लेखक और लेखिका के द्वारा कोई भी रचना अगर लिखी गई है तो उसका मान बढ़ाने के लिए उसको हाईलाइट करने के साथ दो अक्षर उसके मान में जरूर कहती। मंच का संचालक बनकर मैं बहुत गर्व और मान महसूस करती, और ऐसी जिम्मेदारी के लिए मुझे अतः खुशी होती। #tpc21 #theprompter #tp30c30f