चलचित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/Cxe6cVRMN57/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
"नमस्कार मैं रविश कुमार" यह बुलंद आवाज़, एक ऐसे कर्मठ पत्रकार श्री रविश कुमार जी की है, जो आज तक जनता के वास्तविक मुद्दों को लेकर, जिसे आम जनता के सरोकार वाली पत्रकारिता कहते है, उसके लिए लड़ रहे है, प्रतिष्ठित पुरस्कार "रेमन मैगसेसे अवार्ड" से सम्मानित है, परंतु धर्म की आड़ में बैठी राजनीति और जनता, उन्हें नज़र अंदाज़ कर रही है, यह अफ़सोस और चिंताजनक है।
#हिंदी#रविश#पत्रकार#सरोकार चौथा #Instagram#न्यूज़#चौथा_स्तंभ#अदनासा