मुद्दतों बाद आज उनसे वास्ता हुआ, न जाने कैसे ये वाक्या हुआ। रही जुबां खामोश दोनों की, बस आँखों से आँखों का राब्ता हुआ। वो कह गए नज़रों से सबकुछ, उन्हें यूँ उदास देखकर दिल को मलाल हुआ। वो साथ थे तो ज्यादा खुश थे हम, उनसे नज़र हटी तो खुद को ये एहसास हुआ। इतने दिनों हम दोनों देते रहे दिल को तसल्लियाँ, आज एक साथ हुए तो उस पर ऐतबार हुआ। मुद्दतों बाद आज उनसे वास्ता हुआ, न जाने कैसे ये वाक्या हुआ। #मुद्दतों #वास्ता #yqbaba #yqdidi #yqtales