Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारहा उनकी हासिद इनायत ने कुछ जख्म दे डाले, और कुछ

बारहा उनकी हासिद इनायत ने कुछ जख्म दे डाले,
और कुछ तल्ख़ी-ए-हालात ने जख्म दे डाले//१

समझे थे अब रिश्तों की किश्तें अदा हो गई,क्या
खबर थी,मुझे एहसास ए जज़्बात ने जख्म देडाले//२
 
चश्म अश्कबार होते रहे,और दिल भी आहें भरता रहा,
मुझको ऐसे उल्फ्ते रवायत ने जख्म दे डाले//३

मुझे भुला बैठे है,जो मुदत्तों से,वो जरूर याद करेंगे,
ऐसे वसवसा_ए_ ख़यालात ने जख्म दे डाले//४

गर वो होके पशेमा ये करे दावा के हम तेरे ही तो है
के मुझे फिर उनके ऐसे मामलात ने जख्म दे डाले//५

अब तल्ख हासिदे_इनायत को दरगुजर करूं के न करूं
"शमा"को ऐसे कश्मकशे सवालात ने जख्म दे डाले//६
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #atthetop *बारहा उनकी *हासिद*इनायत ने कुछ जख्म दे डाले,और कुछ*तल्ख़ी-
ए-हालात ने जख्म दे डाले//१
*प्राय*ईर्ष्या *कृपा *कटुता

समझे थे अब रिश्तों की किश्तें अदा हो गई,क्या खबर थी,मुझे *एहसास_ए_जज़्बात ने जख्म दे डाले//२*मेहसुस की भावना

*चश्म *अश्कबार होते रहे,
और दिल भी आहें भरता रहा,मुझको ऐसे*उल्फ्ते_

#atthetop *बारहा उनकी *हासिद*इनायत ने कुछ जख्म दे डाले,और कुछ*तल्ख़ी- ए-हालात ने जख्म दे डाले//१ *प्राय*ईर्ष्या *कृपा *कटुता समझे थे अब रिश्तों की किश्तें अदा हो गई,क्या खबर थी,मुझे *एहसास_ए_जज़्बात ने जख्म दे डाले//२*मेहसुस की भावना *चश्म *अश्कबार होते रहे, और दिल भी आहें भरता रहा,मुझको ऐसे*उल्फ्ते_ #Live #Trending #writersofindia #nojotohindi #NojotoFilms #poetrycorner #shamawritesBebaak

477 Views