लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना हुआ बहुत रोना और बस सहते रहना अब तुम्हे खुद के decision है लेना होते है लोग तुम्हे रोकने के लिए सीधे रास्ते चलते हुए बीच टोकने के लिए इसमें उनको आता मजा है उन्हें क्या पता उनका ये मजा हमारे लिए बन जाता सजा है यहां हर कोई एक दूसरे से जुदा है खुलके हंसना तो जैसे गूनहा है कर ऐसी ऐसी बात और ऐसा इंसाफ करवा देते पल में रिश्ते को साफ इनके बीच ना आना कभी अच्छे भले इंसान को तबाह करदेते प्यार से बंधे रिस्तो को जुदा करदेते बरसो से देखे सुनहरे सपने को दो पल में फना करदेते काम अपना तुम करते रहना ये तो बस दोगले लोग है बहना इसके मुंह पे इसका तेरे मुंह पे तेरा कहना लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना ये तो है जी सबके बाप रोकने टोकना यही तो इनका खास काम है जनाब जो इनकी अगर सुनते रहे मन में ही ख्वाब बस बुनते रहे तो पूरे ना तुम कर पाओगे जो ख्वाब अधूरे थे उनकी तरह तुम भी अधूरे बन जाओगे कर देंगे लोग तुम्हारे सपने को चूर उनको सच करने की सोच भी नी पाओगे कर देंगे वो तुमको इतनी दूर तो करो अपने dreams को पूरा जो भी बचा है अधूरा लोगो की परवाह ना करना तुम खुद ही हो अपना जीवन का गहना लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना ©Kusu Simran #जीवन #poem #कविता #Rap #जज्बात #girls #लाइफ #kususimran #my #Jeevan