"खोला जब मैंने पिंजरा अल्फ़ाज़ का,
उड़ चला मन लिए मुझे ऊँची उड़ान सा।
एक तसव्वुर से सजा मुझमें ख़्वाबगाह था,
ख़्वाब-ओ-ख़्याल रहता था जिसमें निगहबान सा।
महसूस तब हुआ दिल धड़का जब उनके नाम का,
कि उनका प्यार ही था जो मुझमें था एहसास सा।।" #Poetry#alfaaz#status#Shorts#shayaristatus#AnjaliSinghal#shayarialfaaz