White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम । बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम । सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि, कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम। एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे, बस इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #mohabbat #flowers #nojotohindi #Quotes #17Dec