किसी रोज़ दफ़न हो जाउंगा कोई किस्सा बन कर किताबों में तू मुझे सीने से लगा कर छुप छुप कर तकिया भिगोया करना... और जो फूल गुलाब के तेरे बालों में सजाये थे कभी मेने छुपा रखें है तूने उन्हें किताबों में, एक एक कर जलाया करना... #books #ishq #love #दफन #गुलाब #yourquotedidi #yourquotebaba