Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसने राम का कुल बचा दिया मै उस आदि कवि बाल्मीकि

जिसने राम का 
कुल बचा दिया
मै उस आदि कवि 
बाल्मीकि की संतान हूँ 
आज देश बचान की बारी है, 
तो भी बिलकुल तैयार हूँ 
कदे पहचान ना सको तो 
पहचान लेना , मै वीरभान हूँ 
ब्राह्मण का मान, 
गुरू बाल्मीकि की लिखी 
रामायण का ज्ञान हूँ 
जात पात का ढोंग 
दिखाने वालों का, 
करता चूर अभिमान हूँ 
हिन्दू मुस्लिम 
भाईचारे की ख़ातिर, 
इस जग मे विराजमान हूँ 
पहचान सको तो 
पहचान लेना 
मै आदि कवि 
बाल्मीकि की संतान 
वीरभान हूँ 
देश बचा तो नस्ल बचेगी 
जात पात ओर धर्म की बातें 
अब कहां चलेगी 
हिन्दू मुस्लिम एकता 
अगर नहीं बनेगी 
गुलामी की बेड़िया, 
फिर दोबारा गले पड़ेगी 
अब गुलाम की क्या जात
क्या धर्म 
फिर किसको भगवत गीता 
क़ुराण जुड़ेगी 
क्या जात, क्या धर्म रहा है 
उस मुल्क़ का 
जिस मुल्क़ की बेटियां, 
विदेशों मे बिकेगी 
क्या उनको वहाँ, 
पढ़ने को भगवत गीता, 
क़ुराण मिलेगी

©VEER BHAN
  #हिन्दू मुस्लिम एकता 🙏💖💯💞
veerbhan5843

VEER BHAN

New Creator

#हिन्दू मुस्लिम एकता 🙏💖💯💞 #कविता

170 Views