Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कहीं दूर मेंढ़को के टर्राने की आवाज आ रही है

White कहीं दूर मेंढ़को के टर्राने की आवाज आ रही है। चूंकि बारिश बहुत तेज है और हवा भी; हम कमरे में हैं। कमरा खाली है, हमेशा के जैसे...थोड़ी देर पहले तक बूंदे बौछार बनकर खिड़की से चेहरे पर गिर रही थीं, मानो पूछ रही हों "कैसे हो?" अंधेरा पसरा है। कमरे में भी और हमारे भीतर भी। कभी लगता है कि जिन्दगी यूँ ही खत्म हो जायेगी। रात घावों को भरने के लिये होती है। रात घाव देती है।हम बैठे हुये हैं। दिल भरा हुआ है। दिल कभी खाली नहीं होता है। तुम सोचना कि आखिरी बार किसी से कब अपना हाल कहा था! कमरे में दो छिपकलियाँ हैं, जिन्हे सालों से हम भगाना चाहते हैं और वह जाने कहाँ से चली आती हैं। अब उनकी आदत-सी पड़ गयी है। इस अंधेरे में हम दीवारों पर उनका दौड़ना महसूस कर सकते हैं। ये कमरा इतना खाली है। मेंढ़क टर्राये जा रहे हैं।अच्छा हो कि ये बारिश यूँ ही होती रहे। मेंढ़क बोलते रहें। बूंदे गिरकर बिखरती रहें। चेहरा भीगता रहे। हम जिन्दा रहें, हम मरते रहें... कहा था न, बेतरतीब लिखते हैं।’सोच’

©Nikhil Sharma
  soch #NiCkhilist #Sad_shayri  reality life quotes in hindi  life quotes in hindi Extraterrestrial life life quotes sad heart touching life quotes in hindi

soch #NiCkhilist #Sad_shayri reality life quotes in hindi life quotes in hindi Extraterrestrial life life quotes sad heart touching life quotes in hindi #Life

135 Views