Nojoto: Largest Storytelling Platform

# सीमावर्ती इलाके में छुट्टा जानव | Hindi Video

सीमावर्ती इलाके में छुट्टा जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बहराइच जिले के साथ नवाबगंज ब्लाक के बाबागंज,चरदा,जमोग,बरवलिया क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक इस कदर व्याप्त है कि किसानों को इस भीषण ठंड में खेतो में बैठना पड़ रहा है। रबी की फसल का जमाव शुरु होते ही फसलों को छुट्टा पशुओं से बचाना किसानों के लिए अब मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र के किसान फसलों की सुरक्षा अब बाड़ के सहारे करने का प्रयास कर रहे हैं,लेकिन छुट्टा पशुओं का झुंड बाड़ के साथ फसल को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्र के किसान तेजी से बढ़ रहे छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए तरह-तरह की तरकीब लगा रहे हैं। किन्तु सब बेकार साबित हो रहा है। रबी के मौसम में क्षेत्र की प्रमुख फसल गेहूं,सरसो,मटर,गन्ना की सुरक्षा किसान बाड़ बना कर तो कहीं मचान बना कर रहे हैं। लेकिन इन पशुओं की बढ़ती संख्या ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। झुंड बना कर निकल रहे जानवर फसल को भी बर्बाद कर दे रहे हैं।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon7

सीमावर्ती इलाके में छुट्टा जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बहराइच जिले के साथ नवाबगंज ब्लाक के बाबागंज,चरदा,जमोग,बरवलिया क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक इस कदर व्याप्त है कि किसानों को इस भीषण ठंड में खेतो में बैठना पड़ रहा है। रबी की फसल का जमाव शुरु होते ही फसलों को छुट्टा पशुओं से बचाना किसानों के लिए अब मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र के किसान फसलों की सुरक्षा अब बाड़ के सहारे करने का प्रयास कर रहे हैं,लेकिन छुट्टा पशुओं का झुंड बाड़ के साथ फसल को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्र के किसान तेजी से बढ़ रहे छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए तरह-तरह की तरकीब लगा रहे हैं। किन्तु सब बेकार साबित हो रहा है। रबी के मौसम में क्षेत्र की प्रमुख फसल गेहूं,सरसो,मटर,गन्ना की सुरक्षा किसान बाड़ बना कर तो कहीं मचान बना कर रहे हैं। लेकिन इन पशुओं की बढ़ती संख्या ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। झुंड बना कर निकल रहे जानवर फसल को भी बर्बाद कर दे रहे हैं। #न्यूज़

72 Views