हां, कहलाता है वो पहरेदार। पहरा देता है जो, वो होता है पहरेदार। लगता है जैसे कितना आसान है काम, 24 घंटे जागे जो वो होता है पहरेदार। उसकी बेटी चैन से सोई होगी कि नहीं, इस फिक्र में रहने वाला हर बाप होता है पहरेदार। बच्चा उसका कोई भूखा तो सोया नहीं, ऐसी फिक्र करने वाली हर मां होती है पहरेदार। सरहदों पर लड़ने वाला भाई अब तक लौटा नहीं, हर पल फिक्र ये करने वाली हर बहन होती है पहरेदार। बहन की आंखों से एक आंसू गिरा ना पाये कोइ, फ़िक्र ये करने वाला हर भाई होता है पहरेदार। कल, आज और कल की फिक्र अब तु रेहने दे, वो करता है जो फिक्र सबकी, सबका एक है पहरेदार। बागबान में माली जैसे खयाल रखे हर फूलों की, वैसे वो रखवाली करता हम सबका वो पहरेदार। - झरना दायमा✍️ #Nojoto #Life #Love #story #Watchman #Poetry #Hindi #shadesoflife